जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बडागांव स्थित अमारी मेले में शनिवार की रात में टेंट लगा रहे कामगार युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद जायरीनों ने पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली क्षेत्र के बडागांव निवासी शादाब (27) पुत्र इश्तियाक शनिवार की शाम अमारी मेले में टेंट का काम कर रहा था। इसी समय करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गई। जायरीनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी कर शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें