पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,बचाव करने वाले को गम्भीर चोट पहुँचाने का आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,बचाव करने वाले को गम्भीर चोट पहुँचाने का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,बचाव करने वाले को गम्भीर चोट पहुँचाने का आरोपी को मेंहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

27 जुलाई की रात 11.00 बजे के लगभग आवेदक के घर मे पारिवारिक बात लेकर कहा सुनी हो रही थी । तभी आवेदक का चाचा अमरीश पुत्र सूराहू राजभर ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी को गाली गुप्ता देने लगे उसी वक्त आवेदक के परिवार के दीपू पुत्र विजयी राजभर , राजमनी पत्नी विजयी राजभर , बीच बचाव करने आये तो विपक्षी अमरीश पुत्र सूराहू राजभर लाठी डंडे से मारने लगे जिससे आवेदक के सर मे गंभीर चोट आयी थी । जिससे आवेदक बेहोश हो गया था व दीपू पुत्र  विजयी राजभर के सर पर चोट आयी थी तथा राजमनी देवी पत्नी विजयी राजभर को भी शरीर मे अन्दुरूनी चोट आयी थी जिसके सम्बन्ध में आवेदक के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 158/23 धारा 308/323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था  जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद यादव द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण
1 अगस्त को उ0नि0 प्रमोद यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमरीश राजभर पुत्र  सुराहू राजभर ग्राम बहलोलपुर थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ को अभियुक्त के घर ग्राम बहलोलपुर से समय करीब 12.10 हिरासत पुलिस में लिया गया। बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 158/23 धारा 308/323/504/506 भा0द0वि0 थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास :- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- अमरीश पुत्र सुराहू राजभर ग्राम बहलोलपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम 
1. उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह थाना मेंहनाजपुर ,आजमगढ़।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने