रामनरेश प्रजापति, जौनपुर
सुईथाकला (जौनपुर)। संत निरंकारी मिशन जोन नंबर 63 अंतर्गत पट्टी नरेंद्रपुर ब्रांच में जोनल इंचार्ज महात्मा मानिकचंद तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को सत्संग का आयोजन हुआ।दिल्ली से पधारे महात्मा शिव मोहन जी के मुखारविंद से ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई जिसमें सैकड़ो निरंकारी संतो और आम जनमानस ने गोते लगाए। उन्होंने अपने हृदय के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दृश्यमान जगत है वह माया है और सारा संसार इसी माया के वशीभूत है। आज समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज पूरे विश्व को माया की नींद से जगाकर हर आत्मा का नाता परमात्मा से जोड़ने का काम कर रही हैं।उन्होंने बताया कि जब तक ब्रह्म की प्राप्ति नहीं होगी तब तक किसी भी कीमत पर इंसान के मनों के भ्रम की समाप्ति नहीं हो सकती ।उन्होंने कहा कि ईश्वर के दर्शन के बिना मुक्ति की कल्पना ही नहीं की जा सकती जो ब्रह्मवेत्ता सद्गुरु की कृपा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि ग्रंथ कहते हैं कि बिना गुरु के ज्ञान किसी भी युग में किसी को नहीं हुआ है ।
सद्गुरु निराकार ब्रह्म की वह साकार सत्ता होती है जो अप्रकट परमात्मा को प्रकट करने की क्षमता रखती है। उन्होंने बताया कि सद्गुरु समस्त प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर मानव मात्र को गले लगाकर एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है ।जोनल इंचार्ज ने सुदूर जनपदों से आई हुई साध संगत के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।दिल्ली से आए महात्मा संजय जी और सुरेश जी तथा सागर जौनपुरी व अद्या प्रसाद जी के भजनों और गीतों ने साथ संगत को निहाल और भाव विभोर कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्य आरपी सिंह, रामजी गुप्ता, रामतीरथ, देवी प्रसाद, पारस नाथ पूर्व संचालक, आत्माराम आदि संतों ने भी अपने विचार प्रकट किये। संचालन रामवचन जी ने किया। मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत प्रजापति,विद्या सिंह, गिरिलाल ,राजित राम, डा.दुर्गेश कुमार,जयशंकर मौर्य, कमलेश, राजकुमार, कमलेश पांडेय, आदि उपस्थित रहे।
कार्यालय और प्याऊ का हुआ उद्घाटन-
सत्संग समापन के दौरान महात्मा शिव मोहन जी ने कार्यालय और प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्याऊ से गर्मी और प्यास से व्याकुल संतों और आम जनमानस को सहूलियत मिलेगी।नए कार्यालय से रसीद ,प्रकाशन और सेवादल यूनिट से संबंधित सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें