डॉ.घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर शुरू हुआ बवाल में नप गई डीएम साहिबा,कुछ और अधिकारियों पर गिर सकती हैं गाज

डॉ.घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर शुरू हुआ बवाल में नप गई डीएम साहिबा,कुछ और अधिकारियों पर गिर सकती हैं गाज

सुल्तानपुर । जिले में हुए डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. मृतक के परिजनों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार ने डीएम जसजीत कौर को पद से हटा दिया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में उन्हें फिलहाल वेटिंग में रखा गया है. वहीं, उन्हें हटाने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव कृतिका ज्यौत्सना को सुल्तानपुर का नया डीएम बनाया गया है. उम्मीद है कि इसी मामले में अभी कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में जसजीत कौर को सुल्तानपुर डीएम का चार्ज मिला था. इससे पहले शामिली में तैनात थीं. उनके ऊपर सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान कई बार अलग अलग आरोप भी लगे थे. हर बार वह खुद को बचा ले गईं, लेकिन डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड उनके लिए भारी पड़ गया. बता दें कि बीते शनिवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की दिन दहाड़े और बर्बरता पूर्वक हत्या हुई थी. हत्यारोपियों ने डॉक्टर की पहले बुरी तरह पिटाई की थी और बाद में ड्रिल मशीन से उनके शरीर में कई जगह छेद कर दिए थे. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर में उनकी मौत हो गई थी.

घनश्याम तिवारी को किसने मारा, डराने वाली है टॉर्चर रूम की कहानी

इस वारदात में घनश्याम तिवारी के परिजनों ने पहले सुल्तानपुर में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के चचेरे भाई अजय नारायण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था. बाद में इस मुकदमे में खुद चंदन नारायण सिंह और परिवार के अन्य लोगों के नाम भी जुड़वा दिए गए थे. इस घटना के बाद से ही निवर्तमान डीएम जसजीत कौर निशाने पर थीं. उनके ऊपर आरोपी और उसके परिवार के लोगों को बचाने के आरोप लग रहे थे.

चेहरे पर दर्जनों घाव, जानें ट्रेन में महिला सिपाही के साथ क्या हुआ

चूंकि इस घटना को लेकर राजनीतिक दबाव काफी बढ़ गया था, इसलिए बीते रविवार को पुलिस ने आरोपी अजय नारायण के पिता जगदीश नारायण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी बीच दो दिन पहले अजय नारायण का एक कथित तौर पर वीडियो भी सामने आया था. इसमें उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद पुलिस ने अजय नारायण के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

दरअसल, शनिवार को सुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र लंभुआ के सखौली कला निवासी डॉ. घनश्याम तिवारी की हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी गई थी.डॉ घनश्याम तिवारी के मर्डर का आरोप भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय नारायण सिंह पर लगा. लिहाजा सोमवार को जिला प्रशासन ने उसपर बुलडोजर चला दिया. हालांकि इसके बावजूद मामला पुरी तरह शांत नही हुआ है.

सभी पार्टियों के ब्राह्मण नेता सुल्तानपुर आ रहे

इतना ही नहीं, आज सुल्तानपुर में सभी पार्टियों के ब्राह्मण नेता सुल्तानपुर में जुट रहे हैं, इससे पहले वंहा के डीएम को तबादले को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है.पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्य आरोपी अजय नारायण पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि आज तड़के सुबह योगी सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. तबादलें में चित्रकूट, बाराबंकी, झांसी, फतेहपुर, सुलतानपुर और बरेली को नया जिलाधिकारी मिला है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने