जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर के दंगल में सवा सौ पहलवानों ने जोर अजमाइश की। जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर अखाड़ा के पहलवान सौरभ यादव ने अमित यादव को पटखनी देकर जौनपुर केसरी का खिताब जीत लिया।
पूर्व विधायक स्व: राजबहादुर यादव की स्मृति में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में करीब सवा सौ पहलवानो ने अखाङे पर दांवपेच अजमाए। जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर अखाड़ा के सौरभ यादव ने जिला केसरी का किताब अपने नाम कर लिया। उपविजेता अमित यादव रहे। जिला बाल केसरी खिताब पर त्रिलोचन के विवेक यादव ने कब्जा किया। दूसरे स्थान पर नेताजी अखाड़ा गोबरा के प्रियांशु कुमार रहे।
जिला अभिमन्यु खिताब पर त्रिलोचन के विकास यादव ने कब्जा किया और वहीं उपविजेता धर्मापुर के अमरदीप रहे। जबकि जिला कुमार के खिताब पर धर्मापुरा अखाड़ा जमीन पकड़ी के अजय यादव ने कब्जा किया । केराकत नई बाजार के सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहे। इसके के पूर्व क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल राउंड की कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिसमें सैकड़ो पहलवानों ने अपने दमखम कला कौशल का प्रर्दशन किया । विजेता उपविजेता पहलवानों को केशरी खिताब, पुरस्कार के साथ-साथ गदा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विजेता पहलवान को पुरस्कार वितरण समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव, लालचंद यादव लाले, डा. जितेंद्र यादव, विवेक यादव, डा. आलोक यादव ने देकर सम्मानित किया। रेफरी इंटरनेशनल कोच कृष्णकांत, कमलेश कुमार यादव, शाही कोच अशोक यादव रहे। सहायक निर्णायक लालजी यादव लक्ष्मण यादव रामसेवक यादव रहे। संचालन मग्घू पहलवान ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह भारत अमीन राजेंद्र सिंह अमित यादव रमाशंकर राजेश कुमार रतन कुमार, चंदन यादव अशोक कुमार मौजूद रहे। साभार एचटी।
सौरभ यादव,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें