बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुफ़्तीगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुफ़्तीगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

पंकज कुमार मिश्रा,जौनपुर

जौनपुर । प्रदेश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा जिसमें विभिन्न मण्डलों और अस्पतालों में स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर आगंतुक मरीजों का निशुल्क जाँच और दवा वितरण कराया जा रहा।जनपद जौनपुर के मुफ़्तीगंज ब्लॉक में भी रविवार 24 सितम्बर को सरकारी चिकित्सालय पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मछलीशहर के जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय ने आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिला उपाध्यक्ष और मुफ़्तीगंज मंडल प्रभारी भाजपा नेता श्रीप्रकाश पाण्डेय ने आरोग्य मेले में आये मरीजों को डॉक्टर्स की उपस्थिति में आवश्यक दवाओं का वितरण भी कराया । बाद में ब्लॉक अधिकारीयों, भाजपा कार्यकर्ताओ और मंडल पदाधिकारियों की सहायता से मरीजों में फल वितरण कराया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, नर्स, और अन्य संविदा कर्मी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्थानीय लोकप्रिय नेता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर श्रीप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैंम्प से पूरा प्रदेश लाभान्वित हो रहा जिसके लिए हम सभी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त  करते है जिनके कुशल निर्देशन और प्रदेश संगठन के देखरेख में ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम हर मंडल में आयोजित कराए जा रहें जिसका सीधा फायदा गरीब तबके को मिल रहा। मरीजों कि सेवा का परम सौभाग्य सबको नसीब नहीं होता यह केवल डॉक्टर और नर्सो को मिलता है इसलिए डॉक्टर को भगवान की श्रेणी में रखा गया है इसलिए डॉक्टर्स को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। बतौर मुफ़्तीगंज मंडल प्रभारी बोलते हुए श्रीप्रकाश पाण्डेय ने भाजपा के कार्यकर्ताओ को भी सम्बोधित किया और कहा कि अभी से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जी जान से लग जाइये ताकि देश को फिर एक बार लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कुशल नेतृत्व मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों समेत सैकड़ो कार्यकर्ता, विशिष्टजन और साम्मानित जनता उपस्थित रही।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने