अयोध्या। पुलिस लाइन में तैनात मुरादाबाद निवासी कांस्टेबल ने पहले तो शादी करने का झांसा देकर बीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। बाद में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी कर ली।
ससुराल में प्रताड़ित विवाहिता ने अब कांस्टेबल पति पर जान से मारने की धमकी देने व उसके भाई पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर नौगावां सादात पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल समेत उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ननिहाल में रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी। एफआईआर के मुताबिक पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात उसी गांव में रहने वाले विनीत कुमार से हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर विनीत ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर उसकी भर्ती हो गई। नौकरी लगने के बाद बदले विनीत ने उसके साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस स्तर पर की तो कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी विनीत ने मुरादाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। वर्तमान में विनीत की तैनाती अयोध्या जिले की पुलिस लाइन में है।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही विनीत का व्यवहार ठीक नहीं है। हाल-चाल जानने के लिए फोन करने पर वह उसके साथ गाली-गलौज करता है। पीड़िता ने देवर पर दुष्कर्म के प्रयास और ससुराल के अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, मायके में रह रही पीड़िता कुछ दिन पहले अयोध्या पहुंची तो वहां पति विनीत ने दुपट्टे से गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी अयोध्या से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें