सगा चाचा अपनी भतीजे को लेकर फरार,आरोपी के परिजन ने पीड़ित परिवार की कर दी पिटाई

सगा चाचा अपनी भतीजे को लेकर फरार,आरोपी के परिजन ने पीड़ित परिवार की कर दी पिटाई

आगरा । जिले में सगा चाचा अपनी भतीजी को भगा ले गया। इससे परिवार वालों में अफरातफरी का माहौल है। महिला के पति ने समझौते के प्रयास भी किए लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। पति ने महिला के सगे चाचा पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी के परिजन से शिकायत की तो उन्होंने उसको पीटा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

मामला बसई अरेला क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। यहां की निवासी मछला देवी पत्नी मछलेश छह दिन पूर्व अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति और परिजन की ओर उसके सगे चाचा पर महिला को ले जाने का आरोप लगाया है।

महिला के परिजन की तरफ से आरोपी के घरवालों से शिकायत की गई। साथ ही समझौते का प्रयास किया गया। इस पर आरोपी के परिजन ने पीड़ित परिवार को ही पीटा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मंगलवार को देर शाम थाने में शिकायत की है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने