जौनपुर के मशहूर डा.बहादुर अली खान की क्लीनिक सील, डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी,मिले कई प्रतिबंधित दवाएं

जौनपुर के मशहूर डा.बहादुर अली खान की क्लीनिक सील, डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी,मिले कई प्रतिबंधित दवाएं

जौनपुर। केराकत एसडीएम के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्व, पुलिस, मेडिकल की संयुक्त टीम नें शुक्रवार को डा.बहादुर अली खान के क्लीनिक के छापा मारा। जहाँ प्रतिबन्धित दवाओं के मिलने पर टीम ने दवाओं का नमूना ले कर क्लीनिक को सीज कर दिया। वहीं टीम के क्लिनिक पहुंचते ही  आसपास के लोगों में खलबली मची रही।

केराकत कस्बे के सुविख्यात चिकित्सक डा.बहादुर अली खान के  क्लीनिक से मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी डा. अनुज कुमार झा के निर्देश पर विभिन्न विभागों की एक टीम गठित हुई। टीम ने शुक्रवार को डा. बहादुर अली खां के क्लीनिक पर अपरान्ह छापा मारा। जहां टीम ने दवाओं का बड़ा भंडार देख सकते में आ गयी।‌ टीम ने दुकान का लाइसेंस मांगा, काफी देर बाद लाइसेंस मिला तो वह होम्योपैथिक दवाओं का लाइसेंस था‌ , टीम को वहां पर प्रतिबन्धित दवाओं का जखीरा मिला। टीम ने करीब एक दर्जन दवाओं का सैम्पल लिया जिसके बाद टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया। इस दौरान क्लिनिक के बाहर लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा की क्लिनिक पर सभी पैथ की दवाइयां मिली है कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी थी जिनका नमूना लिया गया है जब तक जाँच पूरी नही हो जाती क्लिनिक का किसी प्रकार का संचालन नाही होगा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने