गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुए मारपीट के दौरान तमंचे से फायरिंग के मामले में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
मुर्तजीपुर गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी गई। आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आरोपी फरार हो गए थे। क्राइम प्रभारी अतिरिक्त कोतवाल सुरेंद्र दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें