कुशीनगर। कुशीनगर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। नाबालिग के साथ पहले गांव में बनी एक झोपड़ी में रेप होता है। उसके बाद आरोपी नाबालिग को गांव से 30 किलोमीटर दूर लेकर जाता है। वहां पर आरोपी के दोस्त पहले से होते हैं। वो लोग नाबालिग का दुपट्टा खींचकर उसको कार में बैठा लेते हैं। उसके बाद उसके साथ बारी-बारी से रेप करते हैं।
इस घटना में पुलिस के एक करीबी की भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है, सभी आरोपी रेप के बाद पीड़िता को थाने ले जाते हैं। पुलिस नाबालिग के बयान लेने के बाद थाने में महिला पुलिस न होने की बात कहकर गांव के पूर्व प्रधान के घर पर भेज देती है। जहां से पीड़िता को उसके परिवार को सौंप दिया जाता है।
9 सितंबर को घर से गायब हुई थी नाबालिग
परिवार के पास जाने के बाद पीड़िता पूरी बात बताती है। जिसके बाद नाबालिग के अब्बू-अम्मी पुलिस से शिकायत करने पहुंचते हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। एसपी से शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। 24 सितंबर को घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है।
बता दें ये घटना कुशीनगर के कप्तानगंज की है। 9 सितंबर को पीड़िता अपने घर से गायब होती है। 10 सितंबर को वो परिवार के पास पहुंचती है। मामला में पुलिस ने केस 24 सितंबर को 3 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/MuslimSpaces/status/1706602819904778750?t=Gp2znRYoqtk4qSnBzZuAXw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
![]() |
साभार, डीबी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें