जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के लपरी गांव में बीते 2 सितंबर की शाम समय लगभग 6 बजे दबंगों ने घर में अकेली रह रही महिलाओं को घर में घुसकर लाठी डंडे और थप्पड़ों से बुरी तरह मारापीटा।
जिसमे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति रोज़ी रोटी के लिए खाड़ी देश में रहते हैं।उसके घर पर कोई मर्द नही रहता है।पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि उसके पट्टीदार एहतेशाम हैदर पुत्र औलाद हुसैन रजा हैदर पुत्र माजिद हुसैन नुसरत अली पुत्र रजा हैदर व 5 अज्ञात लोगों द्वारा दिनाक़ 2 सितंबर समय लगभग 6 बजे मेरे घर में घुस कर मेरी बेटी और मेरी बहनों को लाठी डंडे व थप्पड़ों से बुरी मारापीटा साथ ही भद्दी भद्दी गाली दी जिसका वीडियो भी प्रार्थिनी के पास मौजूद है। वही पीड़िता ने बताया कि दबंगों ने उसे धमकी भी दी हैं कि यदि पुलिस को सूचना दोगी तो जान से मार दूंगा।पीड़िता के अनुसार जब वह अपने साथ हुए घटना की फरियाद लेकर सरायख्वाजा थाने पर गई तो थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता को डाट कर भगा दिया गया। थक हार कर लहूलुहान हाल में पीड़िता ने अपनी बेटी और बहनों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले कर आई और जिला अस्पताल में अभी भी उसकी घायल बेटी और बहनों का इलाज चिकित्सक द्वारा चल रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधिक्षक से मिलकर अपने साथ घटित घटना की प्रार्थमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें