पीसीएस "जे" की परीक्षा में परचम फहराने के बाद अपने गांव लौटे रिपुदमन सिंह का प्रमुख प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने किया स्वागत

पीसीएस "जे" की परीक्षा में परचम फहराने के बाद अपने गांव लौटे रिपुदमन सिंह का प्रमुख प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने किया स्वागत

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

जौनपुर। विकासखंड  सुईथाकला क्षेत्र के जूड़ापुर गांव निवासी सुभाष सिंह के पुत्र व बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह के भतीजे रिपुदमन सिंह  का पीसीएस जे में चयन हुआ है। उन्होंने 181 रैंक हासिल करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है।सफलता पाकर गांव वापस लौटते ही जूड़ापुर चौराहे पर गांव के सैकड़ो लोगों की भीड़ देखने और स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ी।ग्राम वासियों ने गाजे- बाजे के साथ माल्यार्पण करके तथा अबीर -गुलाल उड़ा कर स्वागत किया। गांव के युवा और उम्र दराज लोग भी खुशी से झूम उठे और अपने पांव थिरकने से भी नहीं रोक सके।गांव के बच्चे और नवयुवक  भी डीजे की धुन पर  नाचते हुए दिखाई दिए।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश  चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने  स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि आज  विकासखंड ही नहीं बल्कि पूरा जनपद अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य प्रतियोगी छात्र भी प्रेरित होंगे।

अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए गुरुजी ने कहा कि लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण हो तो सफलता अवश्य मिलती है।कॉलेज के प्रबंधक सुरेश पांडेय ने कहा कि इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार गदगद है।प्रबंधक ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन में दृढ़ निश्चय हो तो सफलता कदम अवश्य  चूमती है ।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह,श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी,डा.शाहिद खान, पारसनाथ यादव जिला मंत्री उ. प्र.प्रा.शिक्षक संघ ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र,राकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा,संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुधाकर सिंह  ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ,डॉ. रणंजय सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ, बृजेश वर्मा बीडीसी  संजय सिंह भाजपा नेता,क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय, तिवारी व प्रशांत पांडेय, रामधारी सिंह, बडेलाल सिंह आदि लोगों ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने