कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोला थाने के एक गांव में नाबालिग ने युवकों से संघर्ष करके न केवल अपनी आबरू लुटने से बचा लिया बल्कि अन्य के लिए नजीर बनकर उभरी है. मामला रामकोला थाने के एक गांव में एक दो दिन पूर्व का है.
बताया जा रहा है कि कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिग स्कूल से घर वापस आ रही थी. इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे दो नवयुवकों ने उसे पकड़ लिया और रेप करने की कोशिश की. लेकिन, बच्ची की अदम्य साहस के कारण ये विफल रहे. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते समय दो युवकों मंदबुद्धि नाबालिग को जबरदस्ती गन्ने के खेत में खींच लिया था. 13 वर्षीय नाबालिग युवकों के चंगुल से छूटने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन वह छूट नहीं पाई. इसके बाद दोनों युवक उसे गन्ने के खेत में ले जाकर उसके कपड़े उतारने लगे. इसी बीच नाबालिग ने अपना मुंह छुड़ाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. खेत के पास किसी काम से गए एक व्यक्ति ने जब आवाज सुनी तो वह अन्य लोगों को बुलाकर गन्ने के खेत में गया. लोगों को आता देख युवक नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए.
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के परिजनों ने पूछताछ करने के बाद गांव के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस दबिश देकर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित के पिता विदेश रहकर काम करते हैं. वह अपनी मां के साथ अकेली रहती है. इस मामले में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने तात्कालिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें