मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार,तमंचा किया बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार,तमंचा किया बरामद

जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने रविवार को जमुआ मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन पशु तस्करों को पकड़ लिया। वह पिकअप में अवैध रूप से आठ गोवंश लादकर ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि एसआई विजयी कुमार मुखबिर की सूचना पर जमुआ मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे। पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सात जिंदा गाय व एक बैल ठूसकर भरे हुए मिले। मौके से तीन पशु तस्करों को दबोच लिया गया। उनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस पिकअप समेत सभी को थाने ले गई। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम पता गोविंद कुमार यादव निवासी मझियार अहरौरा जनपद मिर्जापुर, हरिश्चंद्र यादव निवासी जमुआ सिकरारा व तीसरा आरोपित अरुण कुमार पटेल भरतपुर, बड़ागांव थाना, वाराणसी बताया। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने