दो पुलिसकर्मी बीच सड़क आपस में ही गुथमगुथा करते आए नजर,वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर,देखे वीडियो

दो पुलिसकर्मी बीच सड़क आपस में ही गुथमगुथा करते आए नजर,वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर,देखे वीडियो

नालंदा। आए दिन पुलिस के एक से एक कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। हाल ही में बिहार से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे दो पुलिसकर्मी बीच सड़क आपस में ही गुथमगुथा करते नजर आ रहे हैं।

इस घटना को स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया है, जो अब जमकर शेयर किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, यह वायरल वीडियो नालंदा जिले के सोहसराय हाल्ट के समीप का है। बताया जा रहा है कि सोहसराय थाना के 112 नंबर गाडी के दो पुलिसकर्मियों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी उलझ गए और दोनों में मारपीट हो गई।

इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालाँकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। साभार वन इंडिया।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ShivamG27190108/status/1703732602761605191?t=Eqw-EH-dG9PNnK4GPbERdQ&s=19

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने