SDM ने कंपोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,एमडीएम में मिली अनियमितता पर जताई कड़ी नाराजगी

SDM ने कंपोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,एमडीएम में मिली अनियमितता पर जताई कड़ी नाराजगी

जौनपुर। SDM केराकत नेहा मिश्रा ने बुधवार को मुफ्तीगंज विकासखण्ड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले एमडीएम में अनियमितता मिली।

इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन की छात्रा प्रीती तथा दो और छात्रों से जब एमडीएम भोजन के बारे में पूछा, छात्रों ने बताया कि उन्हें आज भोजन नहीं दिया गया है। जिस पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे आज अपना बर्तन साथ लेकर नहीं आए हैं। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। हिदायत दी कि फिर कभी ऐसी स्थिति मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बच्चों से संवाद करने के साथ उनसे कई प्रश्न भी पूछे। ब्लैक बोर्ड पर गणित का सवाल हल करवाया। सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को शाबाशी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उन्हें विद्यालय के हैंडपंप की रिबोर करवाने के संदर्भ में जानकारी दी। जिस पर एसडीएम ने बीडीओ मुफ्तीगंज को फोन कर हैंडपंप रिबोर करवाने के लिए निर्देश दिया। साभार ए.यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने