कपूरथला। पंजाब के कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव शालापुर बेट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक टीचर ने छात्र को कार के बोनट पर लटकाकर 10 किमी तक घुमाया.
सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बारे में सुनकर हैरान है.
जानें पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने बताया कि वह सुल्तानपुर लोधी में एक निजी एकेडमी में आईलेट्स की पढ़ाई कर रहा है. जब वह मोड़ पर खड़ा था तो वहां एक गाड़ी आई, जिसमें टीचर बलजिंदर सिंह सवार था. इसके बाद उसने टक्कर मारी और पूरे एरिया में बोनेट पर लटकाकर घुमाया. पीड़ित ने बताया कि उसने डडविंडी के पास कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसका इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र टिब्बा में चल रहा है. इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा. आप भी देखें ये वायरल सीसीटीवी वीडियो.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार के बोनट पर छात्र है और कार तेज गति से आगे बढ़ रही है. छात्र ने बताया कि टीचर पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और पीड़ित अब आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है. इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/NikhilCh_/status/1717800554490130599?t=hS3EUcnIys2Ibti3xSkMWQ&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें