विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी में पकड़े गए 12 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,बड़े बकायेदारो का कटा कनेक्शन

विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी में पकड़े गए 12 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा,बड़े बकायेदारो का कटा कनेक्शन

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के दाऊदपुर, गरियांव पुरानी बाजार व करियांव में विद्युत विभाग ने बकायेदारो के कनेक्शन को काट दिया। विद्युत चोरी में पकड़े जाने पर 12 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

अवर अभियंता जंघई अमित कुमार व गोपालपुर अवधेश कुमार दाउदपुर, गरियांव गांव में पहंुच गए और बड़े बकायेदारो के कनेक्शन तार को काटना शुरू कर दिया। जिससे गांव के विद्युत बकायेदारों में खलबली मच गयी । सूचना मिलते ही अबैध कटियामारो ने अपने अपने तार उतार लिए। टीम द्वारा कुल सत्ताईस बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट कर डेढ़ लाख की राजस्व वसूली की गई। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता जंघई अमित कुमार ने बताया की बिभाग द्वारा चलाये जा रहे वसूली अभियान में लोग अपने बिल का भुगतान करे। अन्यथा विद्युत चोरी व बकायेदारों की अब खैर नही है। अपने अपने बिल को समय से जमा करे अन्यथा आर सी भेज दी जायेगी ।

विद्युत टीम में प्रदीप कुमार दुबे, अवधेश कुमार, चंदन मिश्रा, दिनेश तिवारी, विजय चंद्र दूबे, संजू समेत अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने