रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 3 लड़कियों और 5 लड़कों को किया गिरफ्तार

रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 3 लड़कियों और 5 लड़कों को किया गिरफ्तार

मधुबनी । जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित रामा रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कमरे से 3 लड़कियों को 5 लड़कों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

रामा रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया वही मालिक समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया।

रामा रेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी से अफरा-तफरी मच गई। हिरासत में लिये गये सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि रामा रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंधा चलने की सूचना पर सदर और बेनीपट्टी डीएसपी ने छापेमारी की और मौके से 3 लड़कियों को 5 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ वही होटल के मालिक लालू यादव को भी हिरासत में लिया।

पुलिस ने अभी तक कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस छापेमारी से इलाके के होटल व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बेनीपट्टी की डीएसपी नेहा ने बताया कि बैंक लूट कांड के आरोपी को पकड़ा गया था।

जिसने पूछताछ के क्रम में बताया था कि वो इसी रेस्ट हाउस में रुका था। इस दौरान उसने कई अन्य जानकारियां दी थी। जिसकी सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के साथ मिलकर उन्होंने संयुक्त छापेमारी की। जहां कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। साभार लोकमत।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने