एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात 38 इंस्पेक्टरों को आईजी ने गैर जनपदों में किया स्थानांतरण

एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात 38 इंस्पेक्टरों को आईजी ने गैर जनपदों में किया स्थानांतरण

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक ही जनपद में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात रहे परिक्षेत्र के 38 इंस्पेक्टरों का आईजी अखिलेश कुमार ने शुक्रवार की रात में गैर जनपदों के लिए स्थानांतरित कर दिया।

स्थानांतरित किये गए इंस्पेक्टरों में आजमगढ़ के 21, बलिया के 13 व मऊ जिले के चार इंस्पेक्टर शामिल हैं।

स्थानांतरित किये गए में आजमगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, विजय प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद, नवल किशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह को जनपद मऊ, संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, नंद कुमार तिवारी, निशात जमा खां, राजेश कुमार सिंह, क्षितिज त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक दत्त त्रिपाठी, अवधेश कुमार अवस्थी, आनंद कुमार सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, गजानंद चौबे को बलिया जिले के लिए स्थानांतरित किया है।

इसी क्रम में बलिया जिले में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार सिंह (निलंबित), अमित कुमार सिंह, बिंदेश्वर पांडेय, राजित राम यादव, राजीव कुमार हरेंद्र कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, हरेंद्र बहादुर सिंह का जनपद मऊ, कमलेश कुमार, लालजी आदिवासी व राजीव कुमार मिश्रा को आजमगढ़ स्थानांतरित किया है।

इसी प्रकार से मऊ जिले में तैनात इंस्पेक्टर सुदेश कुमार सिंह व अखिलेश शुक्ल को आजमगढ़ और मूलचंद चौरसिया व अब्दुल वहीद को जनपद बलिया के लिए स्थानांतरित किये गए हैं। साभार एचटी।

आजमगढ़:इन सब इंस्पेक्टरों का किया गया स्थानांतरण,देखे सूची👇
इन सब इंस्पेक्टरों का किया गया स्थानांतरण
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने कोतवाली में तैनात अकीक अहमद खान को महाराजगंज थाना, सिधारी में तैनात अवधेश कुमार को दीदारगंज थाना, कंधरापुर थाने पर तैनात जितेन्द्र कुमार सिंह और राम प्रसाद यादव को तरवां थाने पर भेजा गया है। इसके साथ ही रानी की सराय में तैनात सुरेन्द्र प्रताप को जीयनपुर, मुबारकपुर में तैनात मुन्नालाल को सरायमीर भेजा गया। इसके साथ जहानागंज में तैनात योगेन्द्र कुमार, राकेश यादव को सरायमीर भेजा गया। गंभीरपुर में तैनात अनुज कुमार पांडेय को बिलरियागंज, निजामाबाद में तैनात पवन कुमार शुक्ला को अतरौलिया, निजामाबाद में तैनात दशाराज सिंह को तरवां थाने भेजा गया है। विपिन कुमार सिंह निजामाबाद को महाराजगंज, निजामाबाद में तैनात कुलदीप सिंह को अहिरौला थाने भेजा गया है। देवगांव में तैनात अभिषेक कुमार सिंह को पवई, देवगांव में तैनात राजेन्द्र प्रसाद को तहबरपुर, तरवां में तैनात शैलेश कुमार यादव को जहानागंज, तरवां में तैनात जावेद अख्तर को कंधरापुर भेजा गया है। तरवां थाने में तैनात कैलाश सिंह यादव को निजामाबाद, मेंहनगर में तैनात विनोद कुमार, अभिषेक सिंह, कन्हैयालाल मौर्या, शिवकुमार को क्रमश: अतरौलिया, सरायमीर, निजामाबाद, बिलरियागंज भेजा गया है। मेंहनाजपुर में तैनात प्रमोद कुमार और सूर्यकांत पांडेय को क्रमश: दीदारगंज और तहबरपुर थाना भेजा गया है।

जीयनपुर में तैनात रामगोपाल त्यागी और मायापति पांडेय को क्रमश: मेंहनगर और रानी की सराय थाने पर भेजा गया है। महाराजगंज थाने पर तैनात आकाश कुमार और सुधीर पांडेय को क्रमश: मेंहनाजपुर और निजामाबाद थाने पर भेजा गया है। बिलरियागंज में तैनात प्रभुनाथ सिंह और मिथिलेश कुमार को क्रमश: निजामाबाद और गंभीरपुर भेजा गया है। अतरौलिया में तैनात उमेश चन्द्र यादव और धीरेन्द्र बहादुर सिंह को क्रमश: कोतवाली और कंधरापुर थाने भेजा गया है। अहिरौला थाने पर तैनात सुरेन्द्रनाथ को सिधारी, तहबरपुर में तैनात रामकृपाल को सिधारी भेजा गया है। तहबरपुर में तैनात जितेन्द्र सिंह को तहबरपुर से थाना देवगांव भेजा गया। तहबरपुर में तैनात कृष्णकांत शुक्ला को मुबारकपुर, सरायमीर थाने पर तैनात अजीज खान, वीरेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ह्दयानंद पाठक को क्रमश: मेंहनाजपुर, मेंहनगर, देवगांव और जहानागंज थाने पर भेजा गया है। दीदारगंज थाने पर तैनात दशरथ उपाध्याय और अतीक अहमद को क्रमश: तहबरपुर और कोतवाली भेजा गया है। कोतवाली में तैनात लक्ष्मी शुक्ला को जीयनपुर थाने भेजा गया है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने