सौतेला देवर दवा दिलाने के बहाने भाभी को ले गया साथ,3 दिन बाद इस अवस्था में मिली अनुप्रिया...

सौतेला देवर दवा दिलाने के बहाने भाभी को ले गया साथ,3 दिन बाद इस अवस्था में मिली अनुप्रिया...

शादियाबाद (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कटघरा गांव के पास सोमवार की शाम धान के खेत में हत्याकर फेंका गया अनुप्रिया का शव मिला। मृतका के दोनों हाथ पीछे कपड़े से बंधे थे और गले में भी कपड़ा कसा हुआ था।

सिर पर चोट के गंभीर निशान थे।

मोबारकपुर उचौरी निवासी अनुप्रिया की शादी पिछले साल दिसंबर में नंदगंज के सिहोरी निवासी विनोद राम के साथ हुई थी। पति पीडब्ल्यूडी में नौकरी करता है। अनप्रिया अपने पति के साथ कटघरा गांव में किराये के मकान में रहती थी। वह गर्भवती थी। देखभाल के लिए उसकी बहन पायल भी साथ रहती थी।

सौतेला देवर दवा दिलाने के बहाने ले गया था साथ

20 अक्टूबर को उसका सौतेला देवर उसे मायके से ले गया था और कटघरा रूम पर छोड़ दिया। छोटी बहन पायल ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम उसका देवर अभिषेक फिर उसके कटघरा रूम पर आया और दवा दिलाने का बहाना कर उसे अपने साथ ले गया। उसके बाद से ही उन दोनों का मोबाइल बंद बता रहा था।

दो दिनों तक अनुप्रिया का कोई पता नहीं चला तो सोमवार की सुबह उसके मायके के लोग थाना पहुंचे और देवर अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि शाम तक कटघरा गांव में विवाहिता का शव मिलने की सूचना मिली।

सीओ भुड़कुड़ा व एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। मां संजू देवी व पिता जगदीश राम का रो-रोकर बुरा हाल था। मायके के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने-पीटने का आरोप लगाया है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साभार जेएनएन।

अनुप्रिया ,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने