40 कॉलेज संचालक के मनमानी के कारण अटके प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक,फंसी मेधावियों की सूची

40 कॉलेज संचालक के मनमानी के कारण अटके प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक,फंसी मेधावियों की सूची

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 से ज्यादा महाविद्यालयों के अंतिम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक और आंतरिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं।

इससे अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम नहीं जारी हो सका। इसी वजह से दीक्षांत समारोह के मेधावियों की सूची भी फंसी है। दीक्षांत समारोह की तैयारियां प्रभावित हैं।
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नौ नवंबर को होना है, फिर भी कॉलेज संचालक मनमानी कर रहे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से गाजीपुर व जौनपुर के करीब 552 महाविद्यालय संबद्ध हैं। 40 से ज्यादा ऐसे महाविद्यालय हैं, जिन्होंने अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के कई पाठ्यक्रमों के प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा के अंक नहीं उपलब्ध कराए हैं। इस वजह से परीक्षा विभाग स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक की सूची नहीं बना पा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इससे पहले मुख्य अतिथि का नाम तय करने में दिक्कत आ रही है।

नियम यह है कि विश्वविद्यालय पहले टॉपरों की सूची जारी करें। छात्रों से आपत्ति मांगी जाती है ताकि किसी तरह का विवाद न खड़ा हो सके। यह प्रक्रिया पूरी करने में भी समय लगता है। कोई छात्र आपत्ति करता है तो परीक्षा विभाग उसकी जांच कराकर छात्र को संतुष्ट करता है। इसके बाद ही जो सूची जारी होती है, उसे अंतिम सूची मानी जाती है।

दस हजार छात्रों का फंसा है रिजल्ट
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 महाविद्यालयों में करीब 10 हजार ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। मूल्यांकन के बाद विषयवार नंबर तो चढ़ गया, लेकिन प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा का नंबर नहीं मिलने से रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते टाॅपरों की सूची प्रभावित हो रही है।

जिन महाविद्यालयों ने प्रायोगिक, मौखिक व आंतरिक परीक्षा का नंबर अभी तक नहीं भेजा है, उन्हें निर्देश दिया गया कि हर हाल में 16 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय को नंबर उपलब्ध करा दें। यदि अंक अपलोड नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय टॉपर्स की सूची जारी कर देगा। जो छात्र छूटेंगे, उसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-बीएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय। साभार ए यू।

VBSPU

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने