परिषदीय विद्यालयों में शिक्षको में बांटने के लिए 4702 टैबलेट प्राप्त, जल्द होगा वितरित, बीएसए

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षको में बांटने के लिए 4702 टैबलेट प्राप्त, जल्द होगा वितरित, बीएसए

जौनपुर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षको में बांटने के लिए मंगलवार को 4702 टैबलेट बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो गया। सभी टैबलेट को रिसीव करते हुए बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शीघ्र ही यह शिक्षको के हाथों में जनप्रतिनिधियों के हाथों बंटेगा।

इससे संचालित योजनाओं की मानिटरिंग में सहायता मिलेगी।
आईसीटी और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फार मानिटरिंग के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को टैबलेट का वितरण किया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने वार्ता के क्रम में बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट का वितरण कराकर विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को निपुण बनाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने