सोनकर दंपत्ति हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

सोनकर दंपत्ति हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के परसहां गांव में 25 जून की रात सोनकर दंपत्ति हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पर पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

जघन्य वारदात के करीब तीन माह बाद एसटीएफ ने सुफियान को जौनपुर जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मलहनी बाजार से गिरफ्तार किया। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एसटीएफ की पूछताछ में सुफियान ने बुजुर्ग दंपती की हत्या का राज उगला। यह भी बताया कि उन लोगों ने बुजुर्गों के हाथ क्यों काटे थे।

दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

25 जून की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती विश्वनाथ सोनकर (82) और उनकी पत्नी शनीचरी देवी (80) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। महिला के हाथ काट कर पहने हुए सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए गए थे। विश्वनाथ सोनकर के पुत्र रामलखन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। खुलासे को लेकर चार टीमें गठित हुई थीं।

तफ्तीश में मिले साक्ष्यों के बाद सबसे पहले रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी अभियुक्त नसीम उर्फ लंबू की गिरफ्तारी हुई। वहीं बीते सात सितंबर को पुलिस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी अभियुक्त जुबैर उर्फ वकील को धर दबोचा। उसी दिन एसपी सिटी एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने मामले का खुलासा कर दिया। पांच अक्टूबर 2023 को एसटीएफ टीम लखनऊ ने पुरष्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू को जौनपुर के मल्हनी बाजार से गिरफ्तार किया।

गुस्से में आकर की थी बुजुर्गों की हत्या

पुलिस की पूछताछ में सुफियान ने बताया कि उसने अपने साथियों संग 25 जून की रात में परसहां गांव में लूट की योजना बनाई। रात करीब 12 बजे वो घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती के पास पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग दंपत्ति जो काफी गहने पहने हुए थे उन्हें लूटने का प्रयास किया। उन्हें लगा कि बुजुर्ग दंपती ने घर में काफी गहने रखे होंगे। डराने-धमकाने के बाद भी बुजुर्ग दंपती ने घर में रखे जेवरातों के बारे में मुंह नहीं खोला। इससे आक्रोशित होकर सुफियान और उसके साथियों ने चापड़ और टांगी हमला कर दोनों को मार डाला।

वृद्धा के पहने हुए जेवर को निकालना चाहा लेकिन नहीं निकला तो उसका हाथ काटकर अलग कर दिया। बताया कि 12 अगस्त को जहानागंज थाना के शुम्भी नहर पुलिया पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर पिकअप चढ़ा कर भागने की घटना में भी वह शामिल था। इसमें वह और उसके पांच साथी थे जो बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में भी शामिल थे। साभार ए यू।

पकड़ा गया इनामिया

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने