आजमगढ़। निजामाबाद थाना के परसहां गांव में हुए सोनकर दंपती हत्याकांड में शामिल 50 हजार के इनामी अपराधी को यूपी एसटीएफ वाराणसी यूनिट की टीम ने मुम्बई के पनवल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इस हत्याकांड में शामिल चार अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
परसहां गांव निवासी विश्वनाथ सोनकर व उनकी पत्नी शनिचरी देवी की 25 जून की रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं शनिचरी देवी के हाथ में पहने चांदी के कड़े को निकलने के लिए हत्यारोपियों ने उनका हाथ भी काट कर अगल कर दिया था। मृत दंपति के पुत्र रामलखन सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त नसीम उर्फ लबू को सात सितंबर को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त जुबैर उर्फ वकील सात सितंबर को ही जहानागंज पुलिस संग हुई मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ। पांच अक्टूबर को अभियुक्त सुफियान की गिरफ्तारी की गई। वहीं अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा छह अक्टूबर को एसटीएफ लखनऊ टीम की पकड़ में आया। इस मामले में हारिश उर्फ छोटू फरार चल रहा था। जिस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। जिसे यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने मुम्बई के पनवले रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मृत दंपति काफी जेवरात पहनते थे, जिसके चलते ही साथियों के साथ मिल कर उन्हें लूटने की योजना बनाया। उन्हें डरा धमका कर लूटने की योजना थी लेकिन उनके द्वारा विरोध करने पर हत्या कर दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त पर ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। उस पर आईजी आजमगढ़ द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। साभार ए यू।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें