80 वर्ष के एक वृद्ध की ईट से सिर कूंचकर हत्या ,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या दर्ज किया केस

80 वर्ष के एक वृद्ध की ईट से सिर कूंचकर हत्या ,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या दर्ज किया केस

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में मंगलवार की रात 80 वर्ष के एक वृद्ध की ईट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।

भतीजे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव निवासी 80 वर्षीय डिंगुर शर्मा पुत्र स्व. विश्वनाथ पुस्तैनी घर से लगभग 500 मीटर दूर अपने खेत में एक टीनशेड का छोटा सा कमरा बनाकर अकेले रहते थे। रात में अज्ञात हमलावरों ने सिर कूच कर उनकी हत्या कर दी। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेत के तरफ गए तो डिंगुर शर्मा का शव कमरे के बाहर खेत मे पड़ा देख चिल्ला पड़े। देखा कि ईट से कई वार किया गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। प्धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई,ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं चोभ सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली। मृतक के भतीजे ओमप्रकाश शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। लोग हैरान थे कि इतने सीधे साधे आदमी को कौन मार दिया। मृतक की शादी भी नही हुई थी। भतीजे का परिवार पुस्तैनी घर पर रहता था। थानाध्यक्ष नेवढ़िया अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने