पुलिस अधिकारी के बिगड़े बोल,ACP ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा पर्सनल मत होना नहीं तो खाल खिंचवा लूंगा,देखे वीडियो

पुलिस अधिकारी के बिगड़े बोल,ACP ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा पर्सनल मत होना नहीं तो खाल खिंचवा लूंगा,देखे वीडियो

वाराणसी। आम लोगों के साथ पुलिस वालों का व्यवहार अधिकारियों की नसीहत के बाद भी नहीं सुधर रहा है। एक हफ्ते में दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी बेहद गैरजिम्मेदराना तरीके से बोल रहे हैं।वाराणसी के भेलूपुर में तैनात एसीपी का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एसीपी बीएचयू के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों को डांटते हुए कहते हैं कि ज्यादा पर्सनल मत होना, नहीं तो खाल खिंचवा लूंगा। इस वीडियो को पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अपनी खाल खिंचवाने का अनुरोध करने वह वाराणसी जाएंगे। मामला अग्निवीर योजना में नियुक्त पंजाब के जवान की मौत के बाद सम्मान न मिलना और शहीद का दर्जा देने का है। इससे पहले सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के सीओ सुजीत कुमार राय का पिछले ही हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें सीओ एक व्यक्ति पर इतना भड़क गए कि उसे चेताते हुए कहा कि खोदकर गाड़ दूंगा, पुश्तें खराब हो जाएंगी।

वाराणसी के मामले को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ है जो अग्निवीर अमृतपाल सिंह प्रकरण में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बीएचयू गेट पर कल किए गए प्रदर्शन से संबंधित बताया गया है।

28 सेकेंड के इस वीडियो में एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ज्यादा पर्सनल मत होना, नहीं तो खाल खिंचवा लूंगा। अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में डीजीपी यूपी और अन्य अफसरों को भी वीडियो टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि एक पुलिस अफसर द्वारा इस प्रकार की भाषा का खुलेआम प्रयोग यह साबित करता है कि मौजूदा सरकार में पूरी तरह पुलिसया राज कायम हो गया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एक सीनियर पुलिस अफसर द्वारा इस प्रकार के शब्दों का सार्वजनिक प्रयोग किए जाने के विरोध में वे स्वयं वाराणसी जाएंगे और एसीपी भेलूपुर से अपनी खाल खिंचवाने का अनुरोध करेंगे।

कांग्रेस ने जताया कड़ा एतराज, एसीपी पर कार्रवाई की मांग

वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों को एसीपी द्वारा खाल खींच लेने की धमकी दिए जाने की कड़ी आलोचना की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को बयान जारी कर कहा है कि अग्निवीर से प्रथम शहीद अमृतपाल को सैनिक सम्मान न मिलने से नाराज वाराणसी एनएसयूआई द्वारा कल शांतिपूर्ण ढंग से किए जा रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए भेलूपुर वाराणसी के एसीपी प्रवीण सिंह द्वारा दी गई धमकी बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा ‘खाल खिंचवा लूँगा’ जैसी अहंकारी भाषा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार हैं।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बीएचयू के सिंह द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें रोकने के लिए एसीपी भेलूपुर ने छात्रों को धमकी दे रहे थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वाराणसी जिला कांग्रेस की तरफ से एसीपी पर कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात कर एसीपी की शिकायत की। कहा कि पंजाब के अग्निवीर को शहीद का दर्जा दिए जाने को लेकर एनएसयूआईं कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में शांति मार्च निकाल रहे थे।

इसी बीच एसीपी प्रवीण सिंह पुलिस बल के साथ आ गए। एसीपी प्रवीण ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से अभद्रता की। एसीपी प्रवीण सिंह ने कहा कि भाग जाओ नहीं तो खाल खिंचवा लेंगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष विधि विभाग अशोक सिंह एडवोकेट, लोकेश सिंह आदि ने सहायक पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर एसीपी प्रवीण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1714120519350382808?t=ZQCfhuPEUQ6rIrei6oM63g&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने