ग्रेटर नोएडा । बीटा दो कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शिक्षिका का यौन उत्पीड़न करने वाले स्कूल संचालक मोहित नागर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपित मोहित ने शिक्षिका का फरवरी में दुष्कर्म किया था और इसके बाद उसका वीडियो बना लिया।
आरोपित वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न करता रहा।
एक सप्ताह पूर्व ही थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट
मामले में पीड़िता ने एक सप्ताह पूर्व ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और अब संचालक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि इमलिया गांव के रहने वाले मोहित नागर को गिरफ्तार किया गया है।
स्कूल कार्य के बहाने ऑफिस में बुलाता था आरोपी
आरोप है कि आरोपित स्कूल में शिक्षिका का यौन उत्पीड़न करता था। पीड़ित को स्कूल कार्य के बहाने ऑफिस में बुलाकर आरोपित घिनौनी हरकत करता था। पीड़िता ने दो दिन पहले यह भी आरोप लगाया था कि मेडिकल परीक्षण के लिए उसको सात घंटे तक चक्कर कटवाए गए। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें