आजमगढ़ । जिले में एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी ललिता राजभर, भांजे शिवम और उसके साथी शिवम को गिरफ्तार किया है। भांजे शिवम ने अपने गांव के प्रिंस राजभर को तैयार कर इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को 26 सितंबर को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने चाकू से घोंपकर मनोज राजभर की हत्या हुई थी। इस मामले का खुलासा जिले के एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने किया।
26 को नहर किनारे मिला था शव
इस बारे में जिले की पुलिस को 26 सितंबर को दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव के चौकदार रतनलाल ने पुलिस को सूचना दी कि आमगांव नहर के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शिनाख्त की कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में 28 को वादी विनोद राजभर द्वारा मृतक द्वारा पहने गए कपड़े के आधार पर अपने भाई मनोज राजभर के रूप में पहचान की थी। घटना के खुलासे के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने दीदारगंज थाना प्रभारी, स्वाट और सर्विलांस को निर्देश दिया गया था। पुलिस की इस विवेचना में मृतक की पत्नी ललिता राजभर, भांजे शिवम और प्रिंस राजभर का नाम सामने आया। मृतक आये दिन शराब पीकर नशे में आता और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट व गाली- गलौज करता था। इस हरकत से उसकी पत्नी ललिता राजभर काफी परेशान हो गया। अभियुक्त शिवम अपने ही गांव का निवासी प्रिन्स प्रताप राजभर को तैयार कर उसी की मोटरसाइकिल से आमगांव नहर के पास आये और अपने मामा की चाकूओं से घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों प्रिंस राजभर उर्फ लकी, शिवम राजभर और ललीता देवी को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू, दो मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें