जौनपुर वासियों के लिए खुशखबरी,सूरत-छपरा एक्सप्रेस आज से इस स्टेशन पर होगा ठहराव

जौनपुर वासियों के लिए खुशखबरी,सूरत-छपरा एक्सप्रेस आज से इस स्टेशन पर होगा ठहराव

जौनपुर। सूरत-छपरा एक्सप्रेस आज से केराकत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अप-डाउन सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को यहां दो मिनट के ठहराव किए जाने की स्वीकृति दे दी है।

जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया है कि 31 अक्तूबर से केराकत स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 09:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09:17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत स्टेशन पर 12:05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:07 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी।
क्षेत्रीय जनता सूरत-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग रही थी। जिसके मद्देनजर सांसद बीपी सरोज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ठहराव की मांग रखी थी। जिसके बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी।
अशोक कुमार ने बताया है कि 31 अक्तूबर को केराकत रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ करेंगे इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव समेत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने