हरदोई । गांधी जयंती के दिन एक सरकारी भवन में गांव का प्रधान और एक सरकारी कर्मचारी ने शराब पी. जाम छलकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकारी दफ्तर को मयखाना बनाकर जाम छलकाने के वीडियो सामने आते ही डीएम ने मामले में संज्ञान लिया.
उन्होंने जांच कराकर मामला पुष्ट होने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ग्राम सचिवालय में जाम छलकाने का यह वीडियो टड़ियावां विकास खण्ड के दलौली ग्राम सभा का है. यहां सरकारी कर्मचारी और प्रधान जाम छलका रहे थे. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक ग्लास में शराब डालकर पी रहा है और पास में बैठा युवक उसे नमकीन दे रहा है.
आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- DM
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम सचिवालय में प्रधान और सरकारी कर्मचारी का जाम छलकाने का वायरल वीडियो सामने आया है. सरकारी स्थान पर उन्होंने इस तरह का गैर कानूनी काम किया है. यह किसी तरह से बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा. उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. साभार आज तक।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें