अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग हुए घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग हुए घायल

जौनपुर। जिले में शनिवार व रविवार को हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

बदलापुर : खुटहन के रुस्तमपुर हिहिया निवासी संदीप यादव(23) पुत्र मंगल प्रसाद यादव बाइक से रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे अपने ननिहाल बक्शा के दरियांवगंज जा रहा था।

बाइक पर उसका चचेरा भाई अनुराग यादव भी बैठा था। जब वह बदलापुर के मछली गांव के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। संदीप की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में निजी चिकित्सक के यहां के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह बीए का छात्र था। पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली काम करते हैं।

शाहगंज : क्षेत्र ताखा पश्चिम गांव निवासी जय प्रकाश (35) पुत्र रामधारी चिरैया मोड से शनिवार की रात गृहस्थी का सामान लेकर बाइक से घर जा रहा था। पेट्रोल पंप से डीजल लेकर अपने घर ताखा पूरब गांव आ रहा शशिकांत(14) पुत्र राम कुमार की बाइक से चिरैया मोड पर आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने