रामपुर। उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने 18 अक्टूबर को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोषी ठहराया और सात साल की जेल की सजा सुनाई।
इतना ही नहीं, तीनों पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। जेल बंद आजम खान ने अब एनकाउंटर की आशंका जताई है उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है।
आजम खान और अब्दुल्ला आजम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार रात रामपुर से निकालकर अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अब्दुल्ला आजम और आजम खान को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। इस दौरान आजम खान ने एनकाउंटर किए जाने की बात कही है।
जेल से सुबह-सुबह निकाले जाने के बाद आजम खान ने कहा, 'हमारे साथ कुछ भी हो सकता है; हमारी यात्रा के बीच में हमारा सामना हो सकता है।' मिली जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे आजम खान को हरदोई और अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रदीप कुमावत ने लिखा, 'ये सब एक एक वोट का कमाल है, वर्ना ऐसे लोग सत्ता की धमक में आईएएस से जूते तक साफ करवाते थे।' एक अन्य ने लिखा, 'यह आदमी अपने अतीत में किए गए कार्यों का परिणाम भुगत रहा है। ये इंसान जो इंसानों को भी इंसान नहीं समझता था, वो अपने अहंकार को लेकर बैठा था।' रौनक ने लिखा, 'जो कलेक्टर से जूते साफ करवाने की बात करता था, आज वो एनकाउंटर से भयभीत है, कह रहा है कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है।'
बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में एमपीएलए कोर्ट ने बुधवार को सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सात-सात साल की सजा सुनाई थी। आजम खान और अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिफ्ट कर दिया जबकि तजीन फात्मा रामपुर की जेल में ही हैं। साभार जनसत्ता।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/vinod9live/status/1715954824225976510?t=2TKzxS6A5rjwA6L-IFlPNA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें