स्पा सेंटर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा

स्पा सेंटर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा

शिरडी । महाराष्ट्र के शिरडी में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह गोरखधंधा एक बंगले में रिलैक्स नाम के स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया है.

पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दूसरे राज्यों की दो पीड़ित लड़कियों को बचाया है.

जानकारी के मुताबिक शिरडी में एक बंगले के अंदर ही स्पा सेंटर मौजूद था, इसी स्पा सेंटर के अंदर ही यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने अनिल भीमा भोसले को हिरासत में लिया है. जबकि मुख्य आरोपी गणेश कनाडे फरार है. बता दें कि उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप मिटके की टीम ने यह कार्रवाई की है. मामले में शिरडी पुलिस स्टेशन में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में भगोड़े आरोपी गणेश कनाडे के बारे में अहम जानकारी सामने आई है. गणेश कनाडे पहले भी देह व्यापार में आरोपी रहा है. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से वह बार-बार सिम कार्ड बदलता रहता है. वह विदेश या फिर मुंबई और नासिक से लड़कियां लाकर स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट भी चला रहा था. आरोपी गणेश कनाडे लगातार पुलिस से बचता फिर रहा है. वह चोरी-छिपे ग्राहकों से संपर्क करता था और होटलों में ग्राहकों को लड़कियां मुहैया कराता था. इस पूरे कांड की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप मिटके को मिली.

उपविभागीय पुलिस अधिकारी संदीप मिटके ने अपने एक कांस्टेबल को ग्राहक के रूप में अहमदनगर-मनमाड़ रोड से सटे एक बंगले में रिलैक्स स्पा सेंटर में भेजा था. इस बार पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. साथ ही इस सेक्स रैकेट का खुलासा भी किया. दिलचस्प बात यह है कि जिस बंगले में यह सब शुरू हुआ, वह शिरडी पुलिस स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर था. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. साभार टीवी 9.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने