सीए पति ने पत्नी की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, दो साल पहले ही लव मैरिज किया था

सीए पति ने पत्नी की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, दो साल पहले ही लव मैरिज किया था

फिरोजाबाद। टूंडला थाना क्षेत्र के गोल्डन सिटी कालोनी में विवाहिता की हत्या उसके सीए पति ने ही गोली मार कर की थी। पुलिस ने बेड में फंसी गोली बरामद कर लिया है। मामले में अभी किसी ने थाने में शिकायती पत्र नहीं दिया है।

आरोपित पति पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उसकी शादी पांच साल पहले एटा निवासी शालू से हुई थी। उससे दो साल का बेटा भी है। दो साल पहले उसने हिम्मतपुर में ही रहने वाली ममता से प्रेम विवाह किया था। उसके साथ वह गोल्ड सिटी में मकान बनवाकर रहता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता की मौत गोली लगने से बताई गई थी। इसके बाद पुलिस ने सीए पर शिकंजा कसा तो उसने सच्चाई उगल दी।

बताया कि उसी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी की हत्या की थी। मंगलवार देर शाम सात बजे पत्नी की हत्या के बाद वह टूंडला में एक बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुआ था। वहां से वह रामलीला देखने चला गया था। रावण वध होने के बाद ही रात 12 बजे घर लौटा था। घर में चोरी की भी झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने पलंग में फंसी गोली बरामद की है। हाथरस निवासी डाक्टर को फंसाने के लिए उसने रुपये ट्रांसफर किए थे। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने