जौनपुर। नगर थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र आराजी - गुर्जीखानी निवासी विश्वनाथ बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामराज बिन्द थाना कोतवाली को 5 अक्टूबर की रात उस वक्त मनबढ़ दबंगों ने जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारापीटा जब वह नगर स्थित शकरमंडी चौराहे से अपने घर आराजी गुर्जीखानी जा रहा था।घायल युवक विश्वनाथ बिन्द ने पड़ोसी युवकों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके पड़ोस के मनबढ़ो ने उसे रास्ते में रोककर बुरी तरह लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
उस पर हमला करने वाले युवकों में कामता प्रसाद यादव, रविशंकर यादव, मनमोहन यादव व अर्जुन आदि लोगों द्वारा लाठी डंडे से हमला किया गया।घायल युवक ने बताया कि मनबढ़ो द्वारा जानलेवा हमला होने के बाद वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाया। विश्वनाथ ने यह भी बताया कि यदि मैं ना भागता तो उन मनबढ़ दबंगों द्वारा मेरी हत्या भी की जा सकती थी। जाते जाते दबंगों ने मुझे भद्दी भद्दी गाली भी दिया। उन मनबढ़ दबंगों के हमले से विश्वनाथ के हाथ की हड्डी टूट गई है। घायल युवक विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि मनबढ़ो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मेरे उपर जानलेवा हमला कर घायल किया गया जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस ने 323/504 की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें