अहमदाबाद। विश्व कप 2023 जारी है और बीते दिन जो कुछ भी हुआ वो शानदार था। शानदार तरीके से इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया और अब मैच के बाद से कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो विराट कोहली का वायरल हो रहा है जो कि आपको काफी सोचने पर मजबूर करने वाला है।
इस दौरान आप देख सकते हैं कि विराट कोहली किस तरह से बीच मैदान में खड़े होकर अनुष्का शर्मा से इशारों में बात कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को Voompla ने साझा किया है।
हालांकि सच्चाई क्या है और विराट कोहली क्या कह रहे हैं इसको लेकर किसी तरह का कोई पु्ष्टि नहीं हो पाई है। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ''वह कह रहे हैं- आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा..।''
एक ने लिखा, ''मोबाइल फ़ोन ऐसा है जैसे मैं क्या करु जॉब छोड़ दूं।'' एक ने लिखा, ''नहीं जाएगी वो विराट भाई...आपके सात ही जाएगी....वो औरत वो कुछ भी कर सकती है...।'' एक ने लिखा, ''ऐसे ही बात करनी है तो, वो मोबाइल मुझे दे दो।'' एक ने लिखा, ''दोनो साथ में लॉन्ग ड्राइव पे जाएंगे।'' इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं।
प्रेगनेंसी की खबर
अनुष्का शर्मा को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है कि वो प्रेगनेंट हैं। हालांकि सच्चाई क्या है इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। अनुष्का शर्मा ने मैच के दौरान जिस तरह के कपड़े पहने थे, लोगों का कहना था वो बेबी बंप छिपा रहीं हैं। साभार फिल्मी बीट।
देखे वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CyY6pUfMg-4/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें