मिर्जापुर। जनपद में पति द्वारा मोबाइल छीन लेने के बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस द्वारा रविवार को इस मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पति की हत्या किए जाने के बाद पत्नी खूब रोइ। लेकिन रविवार को पुलिस ने जब घटना का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए। मृतक की पत्नी और उसके साले तथा प्रेमी समेत कुल चार लोगों को जेल भेजा गया।
दरअसल मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के बिशनपुर जरहा गांव निवासी अनुज कुमार सिंह की 27 अक्टूबर की रात में सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। मृतक चुनार में ही एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करता था और वहीं से वापस लौट रहा था।
युवक की हत्या के बाद युवक के पिता द्वारा अपनी बहू भावना सिंह तथा भावना के भाई के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला की घटना में मृतक की पत्नी शामिल है।
ऐसे में पुलिस ने भावना को गिरफ्तार कर उससे पूछता शुरू की तो उसने बताया कि शादी होने से पहले ही वह जयप्रकाश सिंह नामक युवक से प्रेम करती थी। शादी हो जाने के बाद भी जयप्रकाश और भावना दोनों मोबाइल से बात करते थे। इसकी जानकारी होने के बाद अनुज ने अपनी पत्नी से मोबाइल ले लिया।
पति द्वारा मोबाइल छीन लिए जाने के चलते भावना और जयप्रकाश में बात नहीं हो पा रही थी। ऐसे में नाराज भावना अपनी प्रेमी जयप्रकाश के साथ मिलकर अपने पति अनुज कुमार सिंह को मारने की योजना बनाई। पुलिस की पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जयप्रकाश को उसने पति की पूरी लोकेशन दी थी। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से काम करके वापस लौटते समय जयप्रकाश तथा भावना के भाई अनूप और नौकर मंगरु आदि ने मिलकर 27 अक्टूबर की रात में अनुज की हत्या कर दी थी। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/mirzapurpolice/status/1718560025810251995?t=L26-aOrWuoEP6_T-oAnglA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें