मुझे मेरी बीवी से बचाओं,आखिर पत्नी ने ऐसा क्या किया की पति थाने पहुंच कर जान-माल का लगाया गुहार

मुझे मेरी बीवी से बचाओं,आखिर पत्नी ने ऐसा क्या किया की पति थाने पहुंच कर जान-माल का लगाया गुहार

मेरठ। जिले में लिसाड़ी गेट की समर कॉलोनी में सोमवार को अजीबो गरीब मामला सामने आया। पत्नी के नाजायज संबंधों से आजीज पति ने अति होने पर अपना कड़ा विरोध जताया तो उसकी जान पर बन आई।

पत्नी इस कदर खफा हुई की उसने पति को साफ कह दिया की जबान बंद रखो और गुस्सा काबू रखो, वर्ना कही जान से न हाथ धो बैठो। पुलिस ने जान बचाने के लिए अपील की है।

एक साल पहले की है शादी

समर गार्डन निवासी आसिफ पुत्र महाराजुद्दीन ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध है। कई दिनों से पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर युवक को डरा धमका कर पांच लाख रुपये की मांग कर रही है।

प्रेमी संग झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

पति के विरोध करने पर महिला पति को प्रेमी संग झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही हैं। विरोध किया तो सीधे धमकी दी कि प्रेमी संग उसका कत्ल कर देगी।

रविवार को युवक ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर आरोपित पत्नी व प्रेमी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने