इटावा। धार्मिक आयोजनों में बार-बालाओं के डांस का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग जगहों से धार्मिक मंच पर अश्लीलता फैलाते हुए फूहड़ नाच करते फोटो-वीडियो वायरल होते रहते हैं. धार्मिक गुरु भी अब इसे लेकर ऐतराज जताने लगे हैं.
धार्मिक आयोजन में बार-बालाओं के डांस का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है. यहां रामलीला के मंच पर बार-बालाएं जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आईं. इकदिल रामलीला मंच से जमकर अश्लीलता परोसी गई. मर्यादाओं को ताक पर रखकर मंच पर जमकर अश्लील डांस किया गया. रामलीला के मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से धार्मिक मंच पर अश्लील डांस की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. भोजपुर से लेकर बॉलीवुड गानों पर फूहड़ नाच करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है. हाल में कन्नौज जिले में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अश्लील नाच का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं मथुरा में भी मर्यादा पुरुषोत्त्म श्रीराम के लिए बने मंच पर बार- बालाएं अश्लीलता फैला रही थी.
बॉलीवुड गानों पर डांस
रामलीला के लिए बने मंच पर बार- बालाएं बॉलीवुड गानों पर अश्लील डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. तुझे गले से लगा लूंगा तुझे कॉफी पिला दूंगा और तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो जैसे गानों पर नाचते नजर आए. श्री प्रताप रामलीला समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लोग नोट उड़ाते हुए भी नजर आए.
कन्नौज से हाल में सामने आई थी ऐसी ही तस्वीरें
कन्नौज जिले से भी धार्मिक मंच से बार-बालाओं के डांस कराने की तस्वीरें सामने आई थी. हैरान की बात यह थी कि इसमें खुद पुलिस फूहड़ डांस का लुत्फ उठाती नजर आई थी. मंच पर बार-बालाएं डांस कर रही थी और पुलिसकर्मी सामने बैठकर आनंद उठा रहे थे. इस तरह धार्मिक मंच पर अश्लीलता फैलाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें