जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के महुतर गांव में शनिवार की रात एक परिवार को तमंचे व चाकू के बल पर बंधक बनाकर लुटेरों ने डेढ़ लाख नगदी व ढाई हजार के आभूषण लूट ले गए।
रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
सुइथाकलां महुतर गांव निवासी बहादुर बिंद के घर शनिवार की रात लगभग एक बजे पांच की संख्या में लुटेरे पहुंचे। बरामदे सो रहे बहादुर व उनकी पत्नी को तमंचे और चाकू दिखाकर घर के अंदर से बंद दरवाजे को खोलवा लिया। घर के अंदर सो रही बहुओं को बंधक बनाकर सूटकेस में रखा गया नगद करीब डेढ़ लाख रुपया व करीब ढाई लाख के जेवर उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार लगभग नगदी सहित चार लाख का सामान लूट कर चले गए। एसओ विनोद सिंह का कहना है कि सूचना मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें