घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने शिक्षामित्र को मारी गोली,घायल शिक्षामित्र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने शिक्षामित्र को मारी गोली,घायल शिक्षामित्र इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला मोड़ पर घात लगाकर बैठे तीन बदमाश बदलापुर से घर ऊदपुरगेल्हवा गांव जा रहे शिक्षामित्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

गोली हाथ में लगी है। घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है। घायल शिक्षामित्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासी शिक्षामित्र अनीश सिंह का पट्टीदारी से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। इसका मुकदमा एसयूसी कोर्ट में लंबित है। शिक्षामित्र अनीश सिंह का आरोप है कि वह मंगलवार रात साढ़े दस बजे अपनी मां की दवा लेकर घर जा रहे थे। समीर सिंह उनका पीछा करते चल रहे थे। वह जैसे ही मुरादपुर कोटिला मोड़ के पास पहुंचे कि नरसिंह बहादुर सिंह, समीर सिंह व रमाशंकर सिंह ऊदपुरगेल्हवा पर उन्हें घेरकर भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। आरोप है कि जब शिक्षामित्र ने इसका विरोध किया तो रमाशंकर सिंह के ललकारने पर नरसिंह बहादुर सिंह ने उन पर फायर कर दिया। जान बचाने के लिए वह भाग रहे थे कि दाहिने हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, सीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बदलापुर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अनीश सिंह की तहरीर पर नरसिंह बहादुर सिंह, समीर सिंह व रमाशंकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने