नाबालिग ने सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़,पुलिस ने होटल में छापामार कर चार युवतियों और तीन युवकों को पकड़ा

नाबालिग ने सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़,पुलिस ने होटल में छापामार कर चार युवतियों और तीन युवकों को पकड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दंपती के द्वारा देह व्यापार में धकेली गई नाबालिग ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल में छापामार कर चार युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा है।

मुरैना का आरोपी नाबालिग को काम दिलाने के बहाने ग्वालियर लाया था और फिर उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया। पुलिस ने जब इस रैकेट को दबिश देकर पकड़ा तब पीड़ित नाबालिग ने थाने में आपबीती सुनाई। पुलिस के द्वारा पकड़ी गई युवतियां पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, मुरैना और ग्वालियर की रहने वाली हैं। पुलिस ने शिकायत पर मुरैना के एक दम्पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल मुरैना की रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग की घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसे नौकरी की जरूरत थी। कुछ समय पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। नाबालिग की मुलाकात राजू दंडोतिया नाम के युवक और उसकी पत्नी रिया दंडोतिया से हुई। दंपति ने लड़की और उसके पिता की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। लड़की को एक हजार रुपए प्रति दिन दिलाने का वादा कर अपने साथ ग्वालियर ले आए थे। ग्वालियर के होटल अमर पैलेस में लाकर राजू ने उसके साथ धमकार दुष्कर्म किया और जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन उतार दिया। किसी तरह यह लड़की पडाव थाना पुलिस के पास पहुंची और पूरी खबर दी।

पुलिस ने जब उसकी आपबीती सुनी तो उनके होश फाख्ता हो गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजू उसे होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कराता था और रात भर होटल के अलग-अलग कमरों में भेजता था। इस होटल में बाहर से आने वाली लड़कियां सात-सात दिन के लिए आती थी। होटल में रात दिन यहीं रहती थीं। इस खुलासे के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और देह व्यापार में शामिल चार युवतियों, तीन युवक संतोष राठौर, पृथ्वी संखवार और सत्येन्द्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई युवतियों में एक पंजाब, एक नार्थ ईस्ट,एक ग्वालियर और एक मुरैना की है।

पुलिस ने आरोपी राजू की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है और पति राजू फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर 5 युवती, महिला और 5 युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, देह व्यापार का मामला दर्ज कर मुख्य फरार आरोपी राजू की तलाश शुरू कर दी है। साभार न्यूज 24.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने