दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमे आवारा पशुओं का झुंड

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमे आवारा पशुओं का झुंड

राजकुमार बेनबंशी,जौनपुर

जौनपुर। जौनपुर वाया वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्गं के सीमा तटवर्ती पर शाम होते ही छुट्टा आवारा पशुओं का झुंड आये दिन अक्सर करके देखा जा रहा है ।
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं । आप को बता दें कि योगी जी सरकार छुट्टा- आवारा पशुओं के देखभाल के लिए उत्तर प्रदेश में गौशाला की उचित व्यवस्था किये हैं ।  जिसमें पशुओं को रहने व खाने के लिए चारे से लेकर उनके उनके  स्वास्थ्य के लिए पशु डाक्टरों की उत्तम व्यवस्था किये है । जिससे छुट्टा आवारा पशुओं की अच्छी प्रकार से उनकी देखभाल हो सके लेकिन आप को बताते चलें कि सरकार के इन उचित व्यवस्थाओं का लाभ इन पशुओं को नहीं मिल पा रहा है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि सरकार की व्यवस्था ठीक है तो इस विभाग के सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही साफ देखा जा सकता है। यदि सही समय पर इस विभाग के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी सड़क पर टहल रहे छुट्टा आवारा पशुओं की रहने व खाने की व्यवस्था नहीं किये तो इन पशुओं की हीन दशा भी हो सकती है और नेशनल हाईवे सड़क मार्गं  सड़क पर टहलते- टहलते किसी बड़ी घटना को दावत भी दे सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसी मार्ग से रोजाना आला मंत्री से लेकर आला अधिकारीयों व जिम्मेदार अधिकारियों की गाड़ियां इसी नेशनल हाईवे मार्गं सड़क पर से गुजरती है।
लेकिन किसी की नजर इन छुट्टा आवारा पशुओं पर नहीं पड़ रही है। आप को बता दें कि यदि किसी जिम्मेदार मंत्री से लेकर आला अधिकारियों की नजर इन बेसहारा पशुओं पर पड़ जाय तो इनकी भी जिन्दगी सवंर जायें और दुर्घटना से भी बचा जा सकता है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने