पुलिस ने फर्जी मजिस्ट्रेट को किया गिरफ्तार,नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ करता था ठगी

पुलिस ने फर्जी मजिस्ट्रेट को किया गिरफ्तार,नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ करता था ठगी

आजमगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने रविवार शाम शहर के हाईडिल चौराहे के पास फर्जी मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया। वह सीतापुर जनपद का निवासी है। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था।

उसके पास से लखनऊ सचिवालय का फर्जी परिचय पत्र, 95 हजार नकद, तीन फर्जी नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।
सिधारी के पठानटोला निवासी काशिफ ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि जियाउल इस्लाम सिद्दीकी निवासी धकेरा तहसील लहरपुर जनपद सीतापुर ने उसके दोस्त जाहिद उर्फ गोलू को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख रुपये ले लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उपनिरीक्षक धनराज सिंह ने बताया कि आरोपी को रविवार शाम सिधारी हाईडिल चौराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 95 हजार रुपये नकद, सचिवालय के दो फर्जी परिचय पत्र, फर्जी आधारकार्ड, एक चार पहिया गाड़ी, तीन फर्जी नंबर प्लेट और तीन मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2001 में संविदा पर सचिवालय में नौकरी करता था। 2015 में उसकी छंटनी हो गई थी। इसके बाद उसने लखनऊ सचिवालय के मजिस्ट्रेट के नाम से फर्जी परिचय पत्र बनवा लिया था। गाड़ी में मजिस्ट्रेट का फर्जी बोर्ड लगाकर चलता था। फर्जी परिचय पत्र दिखाकर लोगों से नौकरी दिलाने के लिए नाम पर रुपये ऐंठता था। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने