समाधान दिवस में फरियादियों का फीडबैक लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को लगाया फोन

समाधान दिवस में फरियादियों का फीडबैक लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को लगाया फोन

जौनपुर। पीड़ितों की समस्या का निस्तारण करने के लिए शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों की तरफ से आए आवेदनों में से कुछ का निस्तारण भी किया गया।

फीडबैक जानने के लिए एसपी ने सिकरारा थाने से ही एक पीड़ित को फोनकर पूछा कि क्या हुआ न्याय मिला की नहीं। पीड़ित ने बताया कि न्याय नहीं मिलने पर न्यायालय का सहारा लेना पड़ा।
सिकरारा: थाना परिसर में डीएम अनुज कुमार झा व एसपी डा.अजय पाल शर्मा फरियादियों से रूबरू हुए। यहां कुल 12 शिकायती आवेदन आए इसमें से चार का मौके पर समाधान किया गया। ज्यादातर शिकायतें भूमि से जुड़ी थीं। इन्हीं में से एक मामला चकमहिता के फूलचंद का था। फूलचंद ने पिछले थाना दिवस पर आरोप लगाया था लेखपाल व प्रधान जबरन उनकी चक में से चक मार्ग बनवाने का कार्य शुरू किया है। उसका फीड बैक लेने के क्रम में एसपी अजयपाल शर्मा ने फोन पर फूलचंद से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उन्हें जब न्याय नहीं मिला तो वह उच्च न्यायालय की शरण में गए। जहां से चकमार्ग निर्माण रुक गया है। इसी तरह राम नगर गांव के अरुण सिंह ने शिकायत की थी कि गांव के उदयभान व चंद्रभान चकमार्ग पर जबरन कब्जा कर लिए हैं। डीएम ने आज ही मौके पर जाकर इस मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
मड़ियाहूं: कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम कुणाल गौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मौके पर 18 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। 8 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। राजाबाजार: महराजगंज थाना परिसर में समाधान दिवस में छह प्रार्थना पत्र में से तीन का निस्तारण मौके पर हुआ। थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक अरविंद पांडेय व दिनेश सिंह मौजूद रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने