भोजपुर । जिले में बेवफा पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर उसे घर के ही आंगन में नमक डालकर दफना दिया. उसके बाद मिट्टी के ऊपर फूल के पौधे लगा दिए.
मामला भोजपुर जिले के तरारी क्षेत्र के इटम्हा गांव का है. मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव निवासी कमलेश गिरी उर्फ भिखारी गिरी का 24 वर्षीय पुत्र मिथुन गिरी है. वह पेशे से ट्रक चालक था एवं पहले वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर ट्रक चलाता था.
घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जमीन को खुदवाकर उसके शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने मृतक के बाएं कान से खून व नाक से खून बहता जख्म एवं पूरे शरीर में लाल रंग का धब्बा पाया है. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन उसके ससुराल पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
करीब 6 महीने पहले ही मिले थे मिथुन और नेहा
इधर मृतक के पिता कमलेश गिरी उर्फ भिखारी गिरी ने उसकी पत्नी व उसके आशिक एवं साले सहित चार लोगों पर उसकी हत्या कर उसके शव को ससुराल के आंगन में दफनाने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता कमलेश गिरी उर्फ भिखारी गिरी ने बताया कि 6 माह पूर्व जब उनका बेटा हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर ट्रक चलाता था और उसकी पत्नी नेहा देवी हिमाचल के शिमला में अपने जीजा के साथ रहती थी. कमलेश गिरी ने बताया कि इस दौरान मिथुन की मुलाकात नेहा से हुई और दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बात करने लगे और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. फिर मिथुन अपनी पत्नी नेहा देवी को लेकर अपने घर तार गांव आ गया. जिसके बाद दोनों गांव पर ही रहने लगे.
पत्नी का पहले से था किसी और के साथ संबंध
कमलेश गिरी ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी नेहा देवी का शादी से पहले उसके गांव के ही एक झोला छाप डॉक्टर से अवैध संबंध था. बताया जाता है कि दो माह पूर्व मिथुन जब पत्नी के साथ अपने ससुराल इटम्हा गांव गया था. उसी समय भी उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी एवं भाई के साथ मिलकर उसे मारने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय वह बच गया था. चार दिन पूर्व वह अपनी पत्नी नेहा देवी को लेकर अपने ससुराल इटम्हा गांव गया था. इसके बाद उसी दिन लौट आया था. लेकिन फिर दूसरे दिन वह वापस अपने ससुराल चला गया. इसी बीच उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी, भाई एवं मां के साथ मिलकर उसके गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को अपने घर के ही आंगन में जमीन खोदकर व नमक डालकर उसके शव दफना दिया.
नमक डालकर शव दफनाने का आरोप
कमलेश गिरी ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें स्थानीय थाना द्वारा मिली, जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे. वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता कमलेश गिरी उर्फ़ भिखारी गिरी ने अपनी बहू नेहा देवी, उसका प्रेमी बबलू पासवान, भाई दीपक गिरी एवं बिंदा देवी पर अपने बेटे की गले में फांसी लगाकर हत्या करने एवं हत्या करने के बाद उसके शव को घर के आंगन में ही जमीन खोदकर नमक डालकर दफनाने का आरोप लगाया है.
पत्नी दे रही दूसरी दलील
इस मामले में तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार सोमवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पति मिथुन गिरी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर अपने गले में साड़ी बांधकर छत की कुंडी से लटक कर फांसी लगा ली थी. इसके बाद उसने अपने गांव के ही बबलू पासवान को बुलाया, जिसके बाद उसके कहने पर दोनों ने मिलकर उसके शव को घर के आंगन में ही जमीन खोद कर उसमें दफना दिया. पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें