जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी का शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के सराय मोहल्ले की महिला जो आंख की जांच करवाकर दो दिन पहले गई थी और मंगलवार को चश्मा लेने आई थी। चिकित्सक के कक्ष में पहुंची तो नशे की हालत में मौजूद चिकित्सा कर्मी नाराज हो गया और उसे भगाने लगा। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। हंगामा सुनकर अस्पताल में आए अन्य मरीजों के परिजन ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मेजर डॉ. तपिश कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें