देहरादून। मध्य पूर्व में आतंकवाद के खिलाफ तथा स्वतंत्र संप्रभु फिलीस्तीन राष्ट्र की मांग की समर्थन की भारतीय विदेश नीति का स्वागत करते हुए संयुक्तनागरिक संगठन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा गया है।
पत्र मे आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल में किए गए नरसंहार पर दुख व्यक्त करते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया है।
पत्र मे संगठन सचिव सुशील त्यागी ने मांग की है की गाजापट्टी में निर अपराध नागरिकों, जिनका आतंकवादी हमास से संबंध नहीं है,पर इजरायल द्वारा की जा रही भयंकर बमबारी तथा भूख प्यास बिजली का अभाव झेल रहे बच्चो,बूढो, महिलाओं के नरसंहार पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये।आशा व्यक्त करते हुए संगठन का मानना है की भारत सरकार मानवता के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से भारत के मित्र अरब देशों, अमेरिका, रूस, इजरायल के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करने में निर्णायक भूमिका का निर्वाह कर सकेगी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें